हिंदी स्तंभ
'हिंदी स्तंभ' ब्लॉग को बनाने के पीछे एक मकसद यह है कि अधिक से अधिक वर्तमान युवा हिंदी साहित्य एवं हिंदी भाषा से जुड़ें। वर्तमान में पुस्तकें पढ़ने की आदत समाप्ति की ओर है उस दौर में ब्लॉग एक बेहतर माध्यम है। 'हिंदी स्तंभ' का प्रयास रहेगा कि हिंदी साहित्य से सम्बन्धित अधिक से अधिक जानकारी इस ब्लॉग पर आपको उपलब्ध कराई जाए जैसे हिंदी कविता, हिंदी लेख, प्रेरक व्यक्तित्व, कवि, पुस्तक आदि। 'हिंदी स्तंभ' ब्लॉग के संस्थापक के तौर पर स्वरचित काव्य/लेख भी प्रस्तुत रहेगा।
'हिंदी स्तंभ' पृष्ठ के माध्यम से हमारी कोशिश है कि अपने लेखों एवं कुछ गढ़ी हुई कविताओं के माध्यम से आपके मन से जुड़ पाऊं। कोशिश रहेगी कि ऐसे विषय रखूँ जिनसे आप जुड़ाव महसूस कर सकें। 'हिंदी स्तंभ' पर आपको आपके अंतर्मन से जुड़े हुए मुद्दे एव सामाजिक विषयों पर बेबाक, बेख़ौफ़, कवितायेँ एवं लेख पढ़ने को मिलेंगें।
0 Comments
Please comment, share and follow if you like the post.
Emoji