जयकारा हो माँ भारती
जयकारा हो माँ भारती
I Love my India
जयकारा हो माँ भारती,
यशगान तुम्हारा रहे सदा,
मैं बनूं तुम्हारा सारथी,
जयकारा हो माँ भारती।
तुमपर ही बलिहारी जाऊं,
तेरी रज में मैं मिल जाऊं,
मैं करूं तुम्हारी आरती,
जयकारा हो माँ भारती।
मैं बन प्रहरी लाज बचाऊँ,
दुश्मन को आंखे दिखलाऊँ,
मनहार तुम्हारे नाम की,
जयकारा हो माँ भारती।
तेरे आँचल में जीवन बीते,
संताप हरु मैं सारे तेरे,
सजवाऊँ तेरी पालकी,
जयकारा हो माँ भारती।
यह ध्वज हमारा धवल रहे,
गंडतन्त्र हमारा अमर रहे,
हर बात हो तेरी शान की,
जयकारा हो माँ भारती।
सचिन 'निडर'
हिंदुस्तान की आन-बान-शान - तिरंगा
देकर लहू शहीदों का, सींचा गया हूँ मैं।
इस माटी से जन्मां हूँ, इस देश की धड़कन मैं,
भारत की गौरव गाथा हूँ, फिर दोहरा गया हूँ मैं।
देकर लहू शहीदों का, सींचा गया हूँ मैं।
मेरे वतन के लोगों पर, मेरी जान न्योछावर है,
अगर आएगा दुश्मन कोई, फिर उसकी कयामत है।
लिपटा हूँ तेरे जिस्म से, फिर महका गया हूँ मैं।
हाथों में उनके अपलक ही, लहरा रहा हूँ मैं।
देकर लहू शहीदों का, सींचा गया हूँ मैं।
सचिन 'निडर'
0 Comments
Please comment, share and follow if you like the post.
Emoji