कोरोना के सम्बंध में एक अपील
i have a request for you on coronavirus
कोरोना के सम्बंध में एक अपील
इस वैश्विक माहमारी कोरोना के सम्बंध में एक अपील हम आप सभी से करना चाहते हैं। यह समय बेहद मुश्किल एवं कठिन है। इस कोरोना के सम्बंध में अपील का उद्देश्य केबल इतना है कि आप सभी इस महामारी से सचेत रहें।
सर्वत्र विश्व जिसमें भारत भी शामिल है एक ऐसे दुश्मन से जंग कर रहा है जिसके बारे में किसी को बहुत अधिक जानकारी नहीं है। मगर यह अवश्य भान है की कैसे इस महामारी को खुद से दूर रखा जा सकता है। इसी संदर्भ में शासन-प्रशासन एवं कई लोग अनेक माध्यमों से इसके विषय में जागरूकता भी प्रदान कर रहें हैं।
इतनी जागरूकता के बीच कुछ नकारात्मक लोग अफवाहें भी फैला रहें हैं एवं सावधानियों की धज्जियाँ उड़ाते हुए भी दिख जातें हैं। ऐसा करके वे लोग खुद के साथ-साथ दूसरों के लिए भी खतनाक साबित हो रहें हैं। पिछले दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आती रहीं हैं। यदि प्रत्येक व्यक्ति सामाजिक दूरी की महत्ता समझे एवं इसका निष्ठा के साथ पालन करें तो यकीन मानियें हम इस दुश्मन को आसानी से हरा सकते हैं।
पिछले दिनों मजदूरों के पलायन की घटना ने काफी विचलित किया। यह सरासर शासन-प्रशासन की नाकामी के साथ-साथ उनकी असंवेदनशीलता को भी दर्शाता है। आखिर मजदूर तबका क्या करता, शौक में तो आप भी ऐसे कदम बिलकुल भी न उठाते। मुझे यह कहने में तनिक भी संकोच नहीं हैं की लॉकडाउन का फैसला जल्दबाजी का फैसला था। होली के समय ही अगर यह फैसला होता तो आज जो पलायन की स्थिति है वह बिलकुल न होती या अगर होती भी तो इतने बड़े स्तर पर न होती। दूसरा यह की लॉकडाउन के पहले या जब एक दिन का फैसला किया गया था तब ही लोगों को कुछ समय दिया जाता। जैसा बांग्लादेश ने किया।तब न पलायन की ह्रदयविदारक स्थिति होती और न ही ये कि जो कई लोग हाइवे आदि पर फंस गए हैं या जो परिवार से दूर कहीं।
खैर, यह सब सोचने के लिए शासन-प्रशासन में जिम्मेदार लोग हैं ही। हम सिर्फ विश्लेषण ही कर सकते हैं एवं जो भी मदद हमसे और आपसे हो सकती है निसंदेह अवश्य करें। सरकारें भी अपनी पूरी कोशिश कर रहीं हैं परन्तु हमें भी एक-दूरसे पर भरोसा रखकर इस युद्ध में विजयी होने तक डटकर खड़े रहना है। यदि हम और आप अपने आस-पास रहने वाले किसी भी जरूरतमंद की जिम्मेदारी ले लें तो मुझे लगता है कि इससे बड़ी मानवता एवं देशभक्ति कोई नहीं हो सकती।
इस आपातकालिक स्थिति में कर्मवीरों को नमन है जो खुद की जान जोखिम में डाल कर इस महामारी के बीच सेवा में जुटे हुए हैं।
सरकारों पर एवं खुद पर भरोसा रखें, धैर्य रखें, स्वच्छ रहें, सुरक्षित रहें।
मेरे कुछ शब्द अपील के रूप में..........
विश्वास है हमारा,
हारेगा ये कोरोना,
घर पर रहें ज्यादा,
घर पर रहें ज्यादा,
हाथों को धुल भी लो ना ।
एक-एक कदम हमारा,
रखे सम्भल-सम्भल कर,
होगा नहीं कोरोना,
होगा नहीं कोरोना,
बिलकुल भी तुम डरोना।
विश्वास है हमारा,
हारेगा यह कोरोना।।
आई है इसकी शामत,
आई है इसकी शामत,
भारत में आ गया जो,
रहना है दूर सबसे,
रहना है दूर सबसे,
कहीं भीड़ तुम करोना।
हैं दूरियां ये अपनी,
हैं दूरियां ये अपनी,
कल की नई सुबह को,
एकजुटता है दिखाना,
एकजुटता है दिखाना,
जिम्मेदारी पर चलो ना।
विश्वास है हमारा,
हारेगा यह कोरोना।।
सचिन 'निडर'
सचिन 'निडर'
8 Comments
ATI Sundar
ReplyDeletedhanywad
DeleteImpressive thought.....
ReplyDeletedhanywad
DeleteSo nice Sachin ji ... I feeling very positive after reading your blog. As u know in current atmosphere is full with negativity.
ReplyDeleteBut there very few people amoung us like u, always ready to fight against negativity like a real hero....
dhanyawad .
Deleteबहुत ही सकारात्मक विश्लेषण प्रंशनीय
ReplyDeletedhanyawad
DeletePlease comment, share and follow if you like the post.
Emoji