जीवन के कुछ सबक - हिंदी कविता

 


जीवन के कुछ सबक - हिंदी कविता

SOME LESSON BY LIFE 


हिंदी कविता





Lesson taught by Life, Hindi kavita on Life, Hindi poem on Life Values, Hindi poem on Life Inspiration, Hindi Motivational Kavita, Hindi Poem Life, best hindi poem on life, life quote,












जीवन के कुछ सबक - हिंदी कविता


SOME LESSON BY LIFE 




जिंदगी डर कर बिताने, 

की खता मत कीजिये,

खूबसूरत सी मोहब्बत, 

को सजा मत  दीजिये।


जिन जमीनों की बदौलत,

छाँव सर पर है अभी,

उन जमीनों के लिए,

विक्रय कला मत सीखिए।


जिनकी हसरत हो हमेशा,

 ही तुम्हे बेकार करना,

उन अनर्गल से दिखावों,

पर कभी मत  रीझिये।


जीवनों की खूबसूरत सी,

लहर पर खेलियेगा,

जीत जाओ तो अहम की,

कोई कला मत सीखिए।


हो न जाना दूर ओझल,

खुद स्वयं की आंख से,

चाह कर भी दूर जाना,

हो सके मत सीखिए।


डोर नाजुक सी बंधी है,

आजकल के दौर में,

कोई रेखा रिश्तों में ही,

चाह कर मत खींचिए।


हैं बहुत कुठार मन से,

आधुनिक युग के मानुष,

हो सके तो भूलवश भी,

कोमल उरों को मत छेड़िये।


खेल तो चलता रहेगा,

सांस का भी जान का भी,

दिल करे तो दूसरों के,

दुख के आंसू पीजिये।


खो न जाना ख्वाब में,

करके भरोसा गैर पर,

सबको अपना मानने की,

कोई खता मत कीजिये।


सील कर  दी हैं फिजायें,

दर्द के  सैलाब ने,

हो सके कुछ बूंद,

इस सैलाब से भी पीजिए।

                  सचिन 'निडर'

Post a Comment

3 Comments

Please comment, share and follow if you like the post.

Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)